Wednesday 6 November 2019

गाय भैंस और अन्य पशुओं में भूख की कमी का इलाज (Anorexia)

अन्य नाम - भूख की कमी ,भूख न लगना ,अरुचि ,चारा (आहार) का न खाना ,Loss of appetite for food, Inappetence.

पशुओं में भूख न लगना अथवा भूख कम होना कोई रोग नहीं है,बल्कि यह किसी रोग का प्रथम लक्षण है।जब कोई पशु किसी रोग से पीड़ित हो जाता है तो उसकी भूख कम हो जाती है और वह कम खाने लगता है अथवा खाना -पीना बिल्कुल हे बंद कर देता है।


रोग के कारण (Etiology)
पाचन की गड़बड़ी अथवा मिनरल्स की कमी ,परजीवी जीवाणु अथवा विषाणु के कारण रोग होने पर, मुँह या जीभ में कट जाने पर अथवा छाले पड़ने पर या सूजन होने पर अथवा किसी चीज़ के अटक जाने पर पशु या तो खाना -पीना कम कर देते है अथवा खाना -पीना बिल्कुल ही बंद कर देते है।

कामधेनु डेयरी योजना,राजस्थान | Kamdhenu dairy scheme,Rajasthan

राजस्थान सरकार ने देसी गाय के हाईटेक डेयरी फार्म को बढ़ावा देने के लिए कामधेनु डेयरी योजना शुरू की है. योजना का संचालन पशुपालन विभाग के जर...